पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ चल रहे प्लॉट संबंधी मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खबर सामने आई है कि मनप्रीत सिंह बादल, पी.सी.एस. अधिकारी बिक्रम सिंह शेरगिल, राजीव कुमार, अमनदीप सिंह, विकास और पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि विजिलेंस ने रविवार को राजीव कुमार और अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया था। हांलाकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा में मॉडल टाउन फेज 1 में एक कमर्शियल प्लाट को रिहायशी प्लांट में तब्दील करके उसे खरीदा था। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ा कर उक्त प्लाट को बेहद सस्ते दाम पर खरीदा। इस मामले को लेकर उन्होंने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत लेने हेतु अदालत में याचिका दायर की है। इस पर अदालत में 26 सितंबर को सुनवाई होगी।
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत