PUNJAB NEWS. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बरनाला के तपा थाना में तैनात एक ASI को खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान किरनजीत सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी किरनजीत सिंह ने एक केस में नामजद आरोपी से उसे समझौते की कॉपी देने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी. इस शिकायत पर विजिलेंस टीम ने आरोपों की जांच के बाद ASI किरनजीत के खिलाफ पटियाला के विजिलेंस थाने में केस दर्ज किया.
सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत
विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बरनाला के भदौड़ निवासी परवीन कुमार नाम के शख्स ने शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ CM के भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके खिलाफ थाना सदर तपा में दर्ज एक केस की समझौते की कॉपी देने के लिए ASI किरनजीत सिंह ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. उसने पहले 5 हजार रुपये लिए फिर बाकी 5 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था.
रिकॉर्डिंग से खुली पोल
शिकायतकर्ता ने आरोपी से मोबाइल पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर CM हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जांच के बाद आरोपी किरनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक