पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर विजिलेंस ब्यूरो ने शिकंजा कस दिया है. आय से अधिक मामले में जांच के लिए तलब किया है. यह पहला मौका है जब चन्नी को विजिलेंस की तरफ से तलब किया गया है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस की तरफ से नोटिस भेजा गया है. उन्हें कल यानि 12 अप्रेल को मोहाली हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले के तहत चन्नी को तलब किया गया है.

बता दें कि चन्नी पर पहले से लुकआउट नोटिस जारी है.  कहा जा रहा था कि चन्नी को विदेश जाना था लेकिन उससे ठीक पहले विजिलेंस ने उनके खिलाफ सारे एयरपोर्ट्स को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था. जब तक उक्त जांच चल रही है चन्नी विदेश नहीं जा सकते है.

विजिलेंस की तरफ से भी पूछताछ के लिए पूरी रणनीति बना ली गई है. उनकी संपत्ति का विवरण भी जुटा लिया है. ताकि जब उनसे पूछताछ की जाएगी तो विलिलेंस को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े. उन्हें भी अपनी संपत्ति का विवरण देने के लिए कहा गया है. याद रहे कि अभी तक चन्नी के खिलाफ विजिलेंस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है.

भाजपा में जाने की थी चर्चा

इससे पहले चर्चा चल रही थी कि चरणजीत सिंह चन्नी भाजपा ज्वाॅइन कर सकते हैं. इसके बाद  कांग्रेसी नेता शशि थरूर और कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उनके घर पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने दावा किया था कि इस तरह की कोई बात नहीं है.

विजिलेंस ने जारी किया था एलओसी

गत वर्ष विधानसभा चुनाव नतीजे जब आए थे. उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी विदेश चले गए थे. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि चन्नी विदेश भाग गए हैं. हालांकि चन्नी ने उस समय कहा था कि उनकी आंखों का इलाज चल रहा, इसलिए विदेश आए हैं इसके बाद चन्नी वापस आ गए थे. साथ ही अपने क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए थे. गत वर्ष उनके खिलाफ एलओसी जारी कर दिया गया था.