कुंदन कुमार, जहानाबाद। जिले में सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को निगरानी की टीम ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग के इस एक्शन के बाद सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया।
दाखिल खारिज के नाम पर मांगी थी घूस
बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार अपने कार्यालय में ही दाखिल खारिज के नाम पर एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी पुष्कर कुमार से रिश्वत की डिमांड कर रहा था। रिटायर्ड अधिकारी अपनी जमीन के दाखिल खारिज के लिए पिछले कई महीनों से कार्यालय का चक्कर काट रहा था। दाखिल खारिज करने के एवज में उनसे 5 हजार रुपये की मांग की गई थी।
इस बात की शिकायत पुष्कर ने निगरानी विभाग से की थी।
कर्मचारी को पटना ले गई निगरानी विभाग
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने मामला दर्ज किया और मंगलवार को सदर प्रखंड के पुराने कार्यालय से अविनाश कुमार को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने अब आगे की कार्रवाई के लिए कर्मचारी को अपने साथ पटना ले गई है।
इस मामले में फरियादी पुष्कर कुमार ने बताया कि, उन्होंने अपनी जमीन के दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी के पास ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसे एक बार रिजेक्ट कर दिया गया था। जब इस बात की जानकारी लगाने राजस्व कर्मचारी से मिले तो उन्होंने पांच हजार रुपए की मांग कर दी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें