कुंदन कुमार, पटना। निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजीत कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एएसआई अजीत कुमार ने पीड़ित महिला नूरजहां से किसी केस में मदद करने के नाम पर 50000 रुपया का डिमांड किया था और कहा था की ₹50000 दोगी तो मैं तुम्हारे केस में मदद कर दूंगा। नहीं तो कुछ नहीं होगा।
जाल बिछाकर निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार
इस बात को लेकर पीड़ित नूरजहां ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी। सूचना का सत्यापन करते हुए निगरानी विभाग के टीम ने जाल बिछाया। इसके बाद थाने में तैनात अजीत कुमार सादे लिबास में थाना के बाहर आते हैं और पीड़ित महिला से ₹50000 लेने लगते हैं। इसी बीच निगरानी विभाग उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद निगरानी की टीम उन्हें सीधे अपने कार्यालय ले जाती है और फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में आठ महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से फोन पर बातचीत के बाद उठाया ये खौफनाक कदम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें