पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक विजिलेंस मनप्रीत बादल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीँ फगवाड़ा में तड़के सुबह विजिलेंस टीम द्वारा अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड मारी गई।
सूत्रों अनुसार मनप्रीत बादल दिल्ली में छिपे हो सकते है, जिसके तहत अब विजिलेंस द्वारा रेड मारने की तैयारी की जा रही है। पता चला है कि मनप्रीत दिल्ली में किसी सियासी नेता के घर हो सकते है। बता दें कि कल विजिलेंस द्वारा मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित रिहायश में छापेमारी की गई थी।
आपको बता दें कि बठिंडा में संपत्ति खरीद में अनियमितता के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड
फगवाड़ा में तड़के सुबह विजिलेंस टीम द्वारा अकाली दल के सीनियर नेता जरनैल सिंह वाहिद के घर रेड मारी गई। इस दौरान टीम द्वारा अकली नेता, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड पर सुबह उनकी कोठी वाहिद विला में भारी गिनती में पुलिस फोर्स के साथ विजिलेंस की टीम ने रेड की। फिलहाल तीनों को कहां लेकर जाया गया, इस बारे ना तो कोई अधिकारी बोलने को तैयार है ना ही अकाली दल की लीडरशिप को इस बारे पता। फिलहाल जांच जारी है।
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand
- Rajasthan High Court: 3 सालों में ही जर्जर हुई राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग, 220 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण