चंडीगढ़ : आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मोहाली स्थित विजिलेंस के ऑफिस में 7 घंटे तक पूछताछ हुई. इससे पूर्व अपनी पेशी निर्धारित तारीख से पहले किए जाने को लेकर राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की निंदा की और दावा किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बदले की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें हर तरीके से जलील और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके ऊपर नाजायज तौर पर केस बनाने की कोशिश की जा रही है. उनके पास जो भी कुछ था उन्होंने विजिलेंस के सामने पेश कर दिया है.
शाम को सतर्कता ब्यूरो के मोहाली कार्यालय से बाहर निकलते हुए, चन्नी ने फिर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘सरकार मुगलों से भी बदतर व्यवहार कर रही है. तमाम तरीके से अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं.’’ चन्नी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में, यह तरीका नहीं है…कि बिना किसी आधार के मामला बनाने की कोशिश करते हैं. सुबह संवाददाता सम्मेलन में कही बात पर मैं कायम हूं. उन्हें जो करना है, कर सकते हैं.’’
सतर्कता ब्यूरो ने पहले चन्नी को पूछताछ के लिए 12 अप्रैल को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने किसी और तारीख पर बुलाए जाने का अनुरोध किया था, जिसे ब्यूरो ने स्वीकार कर लिया और उन्हें 20 अप्रैल को उसके मोहाली कार्यालय में पेश होने को कहा था. बाद में ब्यूरो ने उन्हें 14 अप्रैल को बुलाने का फैसला किया.
सत्ता उतरने के बाद विदेश दौरों के लेकर भी पूर्व मुख्ययमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ की गई. विजीलैंस ने चन्नी से विदेश में संपत्ति बनाने और वहां पर निवेश करने के लिए बारे कुछ सवाल पूछे गए. जिन्हें चन्नी ने सिरे नकार दिया. हनी के पास पैसों के मामले में चन्नी ने कहा कि इसकी पूछताछ उसी से की जाए. उनका उसके बिजनेस से कोई लेना देना नहीं है.
विजिलेंस ऑफिस पहुंच चन्नी बोले
विजिलेंस ऑफिस के बाहर चन्नी बोले- मुझे कोई डर नहीं है. वह चाहे मुझे गोली मार दें. जिसका घर कुर्की पर लगा हो और हाईकोर्ट से कुर्की की स्टे करवाई है, उसके पास क्या संपत्ति हो सकती है. यह टोटली पॉलिटिकली मोटिवेटेड पूछताछ है. चन्नी विजिलेंस ऑफिस में अपने वकीलों के साथ अकेले पहुंचे.