कपूरथला. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर विजिलेंस की टीम ने बेगोवाल में एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व अकाली मंत्री बीबी जागीर कौर के डेरे पर दबिश दी. इस दौरान नगर पंचायत बेगोवाल की करीब 22 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में टीम ने दो घंटे पूछताछ और जांच की. जबकि, बीबी जागीर कौर का कहना है कि जांच करने कोई भी टीम नहीं आई है. Read More- सिरफिरे आशिक की करतूतः एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पिस्टल की नोक पर महिला को धमकाया, गिरफ्तार

एसएसपी विजिलेंस राजेश्वर सिंह सिद्धू का कहना है कि, शुक्रवार को टीम जांच करने गई थी. सूत्रों की मानें तो वीरवार को विजिलेंस ने नायब तहसीलदार और पटवारी से भी जमीन से संबंधित दस्तावेज तलब किए थे. करीब एक सप्ताह पहले नगर पंचायत बेगोवाल में भी दबिश दी थी.

बेगोवाल निवासी जार्ज शुभ ने बीबी जागीर कौर के ढेरे से संबंधित स्कूल-कॉलेज पर नगर पंचायत बेगोवाल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की 2014 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसी मामले में विजिलेंस ने उनसे गहन पूछताछ की है. संत प्रेम सिंह खालसा हाई स्कूल बेगोवाल और डेरे के आसपास की करीब 22 एकड़ नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की जांच करने विजिलेंस टीम पहुंची थी.