एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बीबी जगीर कौर के बेगोवाल स्थित डेरे पर शुक्रवार को विजिलेंस ने दबिश देकर दो घंटे तक जांच की थी। बीबी जगीर कौर के दामाद युवराज भूपिंदर सिंह ने रेड की बात स्वीकार की थी, हालांकि बीबी का कहना है कि रेड वाली कोई बात नही है। हाईकोर्ट के निर्देश पर अधिकारी अपनी ड्यूटी करने के लिए आए थे। इस मामले में कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई बनेगी, वह जरूर करेंगी।
बीबी ने कहा कि विजिलेंस की टीम आई थी, हमने पूरा सहयोग किया। सुखपाल खैरा की ओर से एक व्यक्ति जार्ज शुभ के जरिये उनके खिलाफ कोर्ट में जमीन पर कब्जा करने के आरोप में रिट दायर की हुई है। वैसे उनका इससे कोई सीधा संबंध नहीं है। इस मामले में विजिलेंस की टीम तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ कालेज व स्कछल की जमीन का मौका देखने आई थी। उन्हें जांच में पूरा सहयोग दिया गया।
बीबी जगीर कौर संत प्रेम सिंह मुराले वाले डेरे की मुख्य सेवादार भी हैं और तीन माह पहले शिअद से अलग होने के बाद उन्होंने एसजीपीसी को चुनौती देने के लिए अलग कमेटी का गठन किया था। बीबी जगीर कौर के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर है, जिसमें उन पर नगर पंचायत बेगोवाल की जमीन कब्जाने का आरोप है।
- खून से लाल हुई काली सड़कः ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दादा-पोते को मारी ठोकर, मंजर देख सहम उठे लोग, 1 की मौत
- Bihar News: मोतिहारी में पुलिस ने उखाड़ दिया दरवाजा, फिर…
- ‘धार्मिक कट्टरता से देश को बांट रहे…,’ गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्र के नाम संदेश में लगाए कई आरोप
- दिग्विजय सिंह का विवादित बयान: ‘नेहरू का संविधान जला दिया, हम भारतीय संविधान बचाना चाहते हैं’
- निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…