Vaishali News: वैशाली जिले के महुआ थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मेघनाथ राम को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मेघनाथ राम महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा चौक के पास केस नंबर 409/25 में परिवादी दामोदर सिंह से 5,000 रुपये रिश्वत ले रहे थे, तभी पहले से जाल बिछाए बैठी विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया.
घूस लेने बुलाया था 2 किलोमीटर दूर
मेघनाथ राम ने केस में मदद और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए परिवादी दामोदर सिंह को थाने से लगभग 2 किलोमीटर दूर छतवारा चौक पर बुलाया था. दामोदर सिंह ने पहले ही विजिलेंस टीम को इसकी शिकायत कर दी थी, क्योंकि वह रिश्वत देने से हिचक रहे थे और मेघनाथ राम उनकी मदद नहीं कर रहे थे. ऐसे में शिकायत के बाद अलर्ट पटना विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 5 हजार का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी विभाग के डीएसपी का बयान
इस संबंध में निगरानी विभाग का डीएसपी ने बताया कि 409 /25 महुआ थाना में दर्ज कांड में केस में मदद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनुसंधान सब इंपेक्टर मेघनाथ राम ने परिवादी दामोदर सिंह से थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा चौक के पास 5 हजार रुपए ले रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया. परिवादी दामोदर सिंह ने पहले ही निगरानी विभाग से शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: होमगार्ड जवान बहाली में फर्जीवाड़ा, दूसरे के बदले परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी पकड़ाया
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें