Jehanabad DSP Sanjeev Kumar: जहानाबाद में पदस्थापित डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर आज शुक्रवार (8 अगस्त) की सुबह-सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित उनके आवास और अन्य परिसरों में एक साथ चल रही है। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, एसवीयू ने डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ कांड संख्या 16/2025 दर्ज किया है। उन पर 1 करोड़ 52 लाख 42 हजार 469 रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी कानूनी आय के मुकाबले कई गुना अधिक बताई जा रही है।
यह छापेमारी खुद एसवीयू थाने में दर्ज केस के आधार पर की जा रही है और इसकी निगरानी डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। टीम को ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिलने की उम्मीद है। फिलहाल सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है और देर शाम तक छापेमारी चलने की संभावना है।
हो सकते हैं कई खुलासे
जहानाबाद में कार्रवाई कर रही टीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, अभी जांच प्रारंभिक चरण में है, कार्रवाई पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अचानक हुई इस छापेमारी से जिले में हड़कंप मच गया है और लोग जानना चाहते हैं कि विजिलेंस को कितनी और कहां-कहां संपत्तियों का पता चलता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इसे एसवीयू का बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, जिसके नतीजे आने के बाद कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Patna Flood: पटना में बाढ़ का संकट, दियारा के कई गांवों में घुसा पानी, पलायन कर शहर पहुंच रहे लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें