मोहाली. विजीलेंस ब्यूरो ने एसडीएम दफ्तर मोहाली में तैनात बिल क्लर्क नरिंदर कुमार को 20,000 रुपए रिश्वत लेते काबू किया है. विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को यादविन्दर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलेंस के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि उक्त मुलजिम शिकायतकर्ता से उसके ससुर केसर सिंह के जमीनी समझौते के केस में अदालती फीस की वापसी से संबंधित 4,09,390 रुपए के 2 बिलों की क्लीयरेंस के बदले 40,000 रुपए रिश्वत की मांग की है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी पहले ही 20,000 रु पए ले चुका है और रिश्वत की बकाया रकम की मांग कर रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उक्त आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में 20,000 रु पए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया.
पटवारी ने लिए 4,000 रुपए, गिरफ्तार
विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत बठिंडा के फूल में तैनात माल पटवारी बलजीत सिंह को 4,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा के गांव पिठो के इकबाल सिंह की शिकायत पर उक्त पटवारी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी पैतृक भूमि का इंतकाल दर्ज करने के बदले 10,000 रुपए मांगे. लेकिन, सौदा 6,000 रुपए में तय हुआ. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पटवारी पहले ही 2,000 रुपए ले चुका था और 4,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के बाद ब्यूरो ने आरोपी पटवारी को 2 गवाहों की मौजूदगी में 4,000 रुपए लेते काबू कर लिया. पटवारी के खिलाफ बठिंडा रेंज में मामला दर्ज किया गया है.
- Bihar News: बक्सर पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे ‘युवा संवाद’
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट