संदीप भम्मरकर,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद फैल रहे ब्लैक फंगस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों की टीम के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों के डॉक्टर्स मौजूद रहे. इस दौरान डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस पर सीएम को प्रेजेंटेशन दिया.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ब्लैक फंगस को लेकर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर के डॉक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान डॉक्टर्स के साथ मेडिकल कॉलेज की टीम भी मौजूद थी. वहीं डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस मरीजों की केस स्टडी के बाद सरकार को रिपोर्ट दी है.

डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को चर्चा के दौरान बताया कि शुरुआत में ही ब्लैक फंगस को डिटेक्ट कर इलाज हो तो सर्जरी और नुकसान से बचाव संभव है. डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना मरीजों के अस्पताल में इलाज और पोस्ट कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस की जांच हो. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने पांचों मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के उपचार में उपयोग में लाए जाने वाले एंडियोस्कॉपी सेट की जानकारी भी ली.