टीवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) ने अब बॉलीवुड में अपनी पेहचान बना लिया है. इन दिनों वो अपने डेटिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) के एक्टर विहान समत (Vihaan Samat) के साथ दिख रही हैं. हाथ में हाथ डाले दोनों एक मॉल में घूमते हुए नजर आए हैं. वहीं, अब डेटिंग रूमर्स को लेकर विहान समत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मीडिया से बातचीत में विहान समत (Vihaan Samat) ने वायरल फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है. फोटो देखने के बाद एक्टर ने कैमरे की ओर देखकर इशारा किया कि वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. राधिका मदान (Radhika Madan) के साथ डेटिंग रूमर्स पर विहान समत (Vihaan Samat) ने न तो अपने रिश्ते की पुष्टि की और न ही इन रूमर्स का खंडन किया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
ये एक्ट्रेस हैं विहान समत को पसंद
कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पसंद है? इस सवाल पर जवाब देते हुए विहान समत (Vihaan Samat) ने कहा कि ‘आलिया बहुत शानदार हैं. राधिका मदान (Radhika Madan) को लेकर कहा कि उनका काम शानदार है. कथित गर्लफ्रेंड पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि राधिका मदान बहुत अच्छी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.’
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
विहान समत (Vihaan Samat) से आगे पूछा गया कि राधिका मदान (Radhika Madan) का काम कैसा है. तो विहान ने एक्ट्रेस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि – ‘मुझे लगता है कि उनका काम शानदार है. मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम, पटाखा और सिरफिरा… बहुत सारी फिल्में हैं.‘
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक