काम में लापरवाही बरतने के कारण एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरशिंदर चावला को ड्यूटी में लापरवाही के लिए आधिकारिक काम करने से रोक दिया.

 मुख्यालय के औचक निरीक्षण में, विज ने आदेश दिया कि चावला को सभी प्रभार ले लिया जाएं. इसके बाद उन्हें 15 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया. मंत्री ने मीडिया से कहा कि चावला लंबित मामलों को निपटाने और 112 हेल्पलाइन को चलाने में असफल रहे.

विज ने कहा, काम एक वर्ष से रूका हुआ है. उन्होंने हमें अपडेट नहीं किया और ना ही कोई काम किया. बता दें कि चावला को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था.