चंडीगढ़ : हरियाणा में चुनावी माहौल नजर आने लगा है। पार्टी अपने कैंडिडेट मैदान में उतार रही हैं। ऐसे में भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर भी जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज विधानसभा चुनाव के लिए 11 सितंबर को नामांकन भरने वाले हैं।
विज के नामांकन के दौरान उसके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होने की खबर है। विज आज प्रात: अंबाला छावनी में निकलसन रोड स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने बताया की 11 सितंबर को सुबह 11 बजे गांधी ग्राउंड में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहले एकत्रित होंगे जिसके बाद ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एसडीएम आफिस जाएं।

आपको बता दे की सभी पार्टी के प्रत्याशी एक-एक कर नामांकन भरा रहे हैं और इसके साथ ही वह अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। नामांकन भरने के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वह शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।
- 4 साल से नहीं मिला था मौका, अब संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, सिर्फ 14 वनडे में सिमटकर रह गया करियर
- ‘निकल गई तोंद’, रोहित शर्मा के साथ ये क्या हुआ? फैंस ने मचा दिया ‘बवाल’
- फवाद-वाणी की फिल्म ‘Abir Gulaal’ जल्द होगी रिलीज, मेकर्स अपनाएंगे दिलजीत दोसांझ वाली रणनीति…
- पुरानी रंजिश में युवक की हत्या: कैंची-रॉड व लाठियों से हमला कर उतारा मौत के घाट, बीच बचाव में आया छोटा भाई गंभीर घायल
- ‘आपकी बारी आएगी’: नौसेना के कराची हमले को रोकने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की अंदरुनी हकीकत…