स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एलएसजी छोड़ने के बाद अब एक और कोचिंग स्टाफ ने टीम का दामन छोड़ दिया है. फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया कि एलएसजी के बल्लेबाजी कोच विजय दहिया (Vijay Dahiya) अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. दहिया दो पहले वर्ष आईपीएल में पदार्पण करने वाली एलएसजी के साथ उसके शुरुआत से ही जुड़े हुए थे. आईपीएल का 17वां सीजन मई के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है.
बता दें कि, 19 दिसंबर को दुबई में हुई आईपीएल की मिनी नीलामी से कुछ दिन पहले ही गंभीर ने एलएसजी से अपना नाता तोड़ दिया था. इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए. गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैम्पियन बना चुके हैं और टीम के मालिकों को एक बार फिर उनसे उम्मीद होगी. लेकिन, एलएसजी की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले गंभीर और अब दहिया के जाने से फ्रेंचाइजी को नए सिरे से कोचिंग स्टाफ चुनने होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने कम समय में नए कोचिंग स्टाफ टीम के खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बिठा पाएंगे या नहीं.
गौरतलब है कि दहिया के जाने से क्रिकेट जगत में चर्चाओं का महौल भी तेज हो गया है. प्रशंसकों की माने तो गंभीर के जाने के बाद दहिया का जाना पहले से ही तय लग रहा था. केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी की टीम ने मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) चले जाने के बाद जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को पद सौंपा था. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) को भी टीम में शामिल किया है. ज्ञात हो कि, लैंगर जब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच (Head Coach of Australia) थे, उस समय श्रीधरन उनके स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में उनके साथ मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक