देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। सीएम ने शहीद हुए सभी वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में दिए गए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

READ MORE : बिल्ली के बच्चे को बचाने के चक्कर में चली गई मां-बेटे की जान, भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, मंजर देख दहल उठे लोग

सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। आज के ऐतिहासिक अवसर पर मैं उन सभी वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिन्होंने अपने अदम्य साहस, पराक्रम, वीरता और सर्वोच्च बलिदान से 1971 के युद्ध में न केवल राष्ट्र की एकता अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की बल्कि अपने अद्वितीय रण कौशल से उन्होंने दुश्मन को चारों खाने चित्त कर दिया।

READ MORE : WPL Auction: उत्तराखंड की बेटियों का महिला प्रीमियर लीग में जलवा, प्रेमा रावत को RCB ने 1.20 करोड़ में खरीदा

सीएम ने आगे कहा, आज का दिन भारतीय सेना के लिए बहुत बड़ा दिन है और हम सबके लिए भी बड़ा दिन है। क्योंकि इसी अद्वितीय त्याग और अटूट समर्पण की उस गौरव गाथा को याद करने का आज समय है। जो हमारे इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है।