Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों सिक्स हिटिंग मशीन बने हुए हैं. हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे, उन्होंने ऐसा करके दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दाएं हाथ का यह खिलाड़ी रनों की बारिश कर रहा है. हार्दिक दो मैच खेलने उतरे और दोनों में गर्दा उड़ा दिया. वह गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. हार्दिक ने टी20 विश्व कप 2026 से पहले अपना घातक फॉर्म दिखाकर एक तरह से गेंदबाजों को डरा दिया है. वह बेखौफ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और दोनों मुकाबलों में बड़ौदा के लिए कमाल की पारियां खेली हैं. हार्दिक ने पहले 3 जनवरी और अब 8 जनवरी को कुछ ऐसा किया, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए.

विदर्भ के खिलाफ उड़ाए थे 11 छक्के, 8 चौके
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक ने सबसे पहले 3 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ जलवा दिखाया था. उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए थे. स्ट्राइक रेट 144.56 का था. हार्दिक ने 68 बॉल पर शतक ठोका था. इस पारी में विदर्भ के लगभग हर गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने रन बटोरे थे. उन्हें रोकना मुश्किल था. हार्दिक मुश्किल वक्त में बैटिंग करने आए थे और फिर टीम को 200 पार रन कराने में अहम रोल अदा किया था.
चंडीगढ़ के खिलाफ ठोके 9 छक्के और 2 चौके
विदर्भ के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाने के बाद हार्दिक जब 8 जनवरी को मैदान पर उतरे तो उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ हाहाकार मचा दिया. हार्दिक ने महज 19 बॉल पर फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी वह थमे नहीं और विस्फोटक बैटिंग जारी रखी, लेकिन इस बार शतक पूरा नहीं कर पाए. हार्दिक ने 31 बॉल पर 9 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 75 रन ठोके. जिसने भी यह पारी देखी, वह तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाया. पांड्या ने दिखाया कि उनके पास छक्के लगाने की कितनी जबरदस्त क्षमता है.
टी20 विश्व कप 2026 से पहले हार्दिक ने गेंदबाजों को डराया!
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हार्दिक ने फिलहाल दो ही मैच खेले हैं और दोनों में विस्फोटक अंदाज दिखाया है. दोनों मैचों के रन जोड़ लिए जाएं तो कुल 208 होते हैं. औसत 104 का और स्ट्राइक रेट 169.10 का रहा है. हार्दिक ने पहले मैच में शतक और दूसरे मुकाबले में फिफ्टी ठोकी. दोनों मैचों को मिलाकर कुल 20 छक्के और 10 चौके उड़ाए. इन पारियों के दम पर उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक तरह से ऐलान कर दिया है कि वह इस बार किस माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरेंगे.


