Most runs in Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. शुरुआती दो मैचों में घरेलू क्रिकेट के कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जानिए पहले 2 मैचों के बाद टॉप 5 रन स्कोर कौन हैं.

Most runs in Vijay Hazare Trophy 2025-26: इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. इस सीजन टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं. 24 दिसंबर को सीजन का आगाज हुआ था और दूसरे मैच 26 दिसंबर को हुए. इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी जलवा दिख रहा है. दोनों एक-एक शतक भी ठोक चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह दोनों दिग्गज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट से बाहर हैं. आइए जानते हैं उन 5 बैटर्स के बारे में, जिन्होंने इस सीजन रनों का अंबार लगाया हुआ है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के टॉप रन स्कोरर

  1. देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल इस सीजन बढ़िया फॉर्म में हैं. वो कर्नाटक टीम के लिए ओपन कर रहे हैं. पहले दोनों मैचों में उन्होंने शतक ठोके और कुल 271 रन जड़ दिए. उनका बेस्ट स्कोर 147 रहा है और औसत 135.50 का है. उनके बल्ले से अब तक 22 चौके और 10 छक्के निकले हैं.

  1. ध्रुव शौरे

विदर्भ के लिए रन मशीन बने हुए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में वो लगातार 5 शतक ठोक चुके हैं. दाएं हाथ के ध्रुव शौरे ने शुरुआती दो मैचों में 245 रन ठोक दिए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. उनका बैटिंग औसत 245 का है. खास बात ये है कि ध्रुव ने 121 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 27 चौके और 6 छक्के जड़े हैं.

  1. समर गज्जर

सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज हैं. पहले दोनों ही मैचों में कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर 215 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 132 रन है. इस खिलाड़ी से टीम को उम्मीद है कि वो आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन कंटीन्यू रखेंगे.

  1. आर्यन जुयाल

उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. पारी का आगाज करते हैं. इस बार कमाल की शुरुआत की है. पहले दोनों मैचों में 214 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है. दोनों मैचों को मिलाकर वो 16 चौके और 9 छक्के मार चुके हैं. जुयाल घरेलू क्रिकेट में यूपी की कप्तानी करते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह टीम को लीड कर रहे हैं.

  1. स्वास्तिक समाल

ओडिशा के स्टार बल्लेबाज हैं. पहली दो पारियों में कुल 212 रन बना चुके हैं. इस बैटर ने पहले ही मैच में दोहरा शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला और बिना खाता खोले वो पवेलियन लौटे.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित-विराट ने क्या किया?

अब सवाल ये है कि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले दो मैचों में क्या किया? तो जान लीजिए रो-को ने इस सीजन दो-दो मैच खेले हैं. पहले मैच में रोहित ने 155 रन बनाए थे, जबकि दूसरे में उनका खाता नहीं खुला. वहीं विराट ने दिल्ली के लिए पहले मैच में 131 रन ठोके थे, जबकि दूसरे मैच में भी 77 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन 5 युवा बल्लेबाज रनों के मामले में दोनों ही दिग्गजों से काफी आगे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H