Devdutt Padikkal : टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक बल्लेबाज ने पिछले 5 मैचों में से 4 में शतक ठोक सभी का दिल जीत लिया है. टीम इंडिया में वापसी की जिद के साथ वो विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बारिश करने में जुटा है. वो 5 मैचों में 4 शतक के दम पर 514 रन बना चुका है.

Devdutt Padikkal: टीम इंडिया से बाहर चल रहा एक बल्लेबाज इतने गजब फॉर्म में है कि उसने 5 मैचों में 4 शतक ठोक डाले हैं. हर मैच में वो आता है और बल्ले से जलवा दिखाकर गेंदबाजों की हालत खराब कर देता है. पिछले 5 मैचों से यह सिलसिला जारी है. 3 जनवरी को भी इस बल्लेबाज ने ऐसा ही किया. बैक टू बैक शतक ठोक उसने ये साबित कर दिया कि उसका मिशन टीम में वापसी का है. इस मिशन को पूरा करने की जिद उसने ठान रखी है. इस जिद की मार गेंदबाजों पर पड़ रही है. इस बल्लेबाज को आउट करने में एक-दो नहीं बल्कि 5 अलग-अलग टीमों के गेंदबाज जोर लगा चुके हैं, लेकिन उसे शतक पूरा करने से नहीं रोक पाए. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के देवदत्त पडिक्कल हैं, जो इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रन मशीन बने हुए हैं.
3 जनवरी को उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए एक बार फिर अहम पारी खेली. उन्होंने 120 बॉल पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए. ये पारी तब आई जब कर्नाटक ने अपने कप्तान मयंक अग्रवाल और करुण नायर को सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर खो दिया था. इसके बाद देवदत्त ने स्मरण रविचंद्रन के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला. पडिक्कल ने पहले तो वक्त लिया, लेकिन जब एक बार उनकी आंखें जम गईं तो फिर उन्होंने शतक पूरा करने तक दम लिया.
इन टीमों के खिलाफ ठोके शतक
इस सीजन देवदत्त ने 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ 147 रन बनाए थे. फिर केरल के खिलाफ 124 रन किए. तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 22 रन बना पाए. फिर पुडुचेरी के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी. अब त्रिपुरा के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली है. यह पारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आई. पडिक्कल 5 मैचों में से 4 में शतक लगा चुके हैं और इस सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं.
पडिक्कल के आंकड़े क्यों हैं खास?
पडिक्कल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों में 4 शतक ठोक अपना दावा मजबूत किया है. अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एंड कंपनी के लिए इस खिलाड़ी को इग्नोर करना आसान नहीं होगा. लिस्ट ए में पडिक्कल के आंकड़े जबरदस्त हैं. उन्होंने 37 मैचों की 25 पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार किया है. उनके नाम 13 शतक और 12 फिफ्टी हैं. ये आंकड़े बेहद शानदार हैं. ये वही पडिक्कल हैं, जो भारत के लिए टेस्ट और टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन वनडे में अब तक मौका नहीं मिला.


