Aman Mokhade : जब कोई बल्लेबाज बढ़िया फॉर्म में होता है तो उसे रोकना मुश्किल हो जाता है. वो रनों की बारिश करता है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता है. इन दिनों यह कमाल घरेलू क्रिकेट में एक 25 साल का बल्लेबाज बखूबी कर रहा है. इस खिलाड़ी ने पिछले 9 मैचों में 5 शतक ठोक डाले. बल्ले से 781 रन निकले और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहा है. उसने लगभग हर मैच में कमाल की बैटिंग की और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है. अब उसकी टीम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है.

जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि 25 साल के अमन मोखाड़े हैं, जो विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वो रन मशीन बने हुए हैं. उनकी दमदार बैटिंग का ही नतीजा है कि विदर्भ इस बार फाइनल में एंट्री कर गई है.
9 मैचों में 5 शतक
दाएं हाथ के स्टार ओपनर अमन मोखाड़े ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कुल 9 मैच खेले, जिनमें 5 शतक ठोके. इस सीजन के पहले ही मैच में 110 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरे मुकाबले में 82 रन ठोके. इसके बाद शतकों की बारिश कर डाली. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 721 रन दर्ज हैं.
अमन ने बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
दमदार फॉर्म के चलते उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो अब लिस्ट ए में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. उन्होंने सिर्फ 16 पारियों में यह कमाल करके देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद का रिकॉर्ड ब्रेक किया, जिन्होंने 17 पारियां ली थीं. इतना ही नहीं, अमन ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम पोलॉक की बराबरी की है, जिन्होंने 16 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था.
रणजी ट्रॉफी में भी दिखाया था जलवा
25 साल के अमन मोखाड़े पिछले कुछ महीनों से गजब फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी में उन्होंने रनों की बारिश की थी. 7 पारियों में 577 रन बनाए थे. फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 206 रन किए. अब विजय हजारे ट्रॉफी में 9 पारियों में 781 रन बना चुके हैं. ये खिलाड़ी अब 18 जनवरी को फिर मैदान पर उतरेगा. इस दिन हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होना है.
कौन हैं अमन मोखाड़े?
अमन मोखाड़े क्रिकेट फैंस के लिए नया नाम हैं. उनका जन्म 16 जनवरी 2001 को हुआ था. इस खिलाड़ी ने उन्हीं ज्वाला सिंह से कोचिंग ली थी, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी तैयार किया है. अमन एक ओपनर होने के साथ लेग ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं. इस खिलाड़ी को भारत का फ्यूचर माना जा रहा है.


