Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय घरेलू क्रिकेट में लंबे समय बाद ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने फैंस का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपनी-अपनी घरेलू टीमों की ओर से मैदान में उतरे और पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने विजय हजारे ट्रॉफी की लोकप्रियता में जबरदस्त इज़ाफा किया है। घरेलू क्रिकेट में इस तरह के बड़े नामों को खेलते देखना युवा खिलाड़ियों के लिए न सिर्फ प्रेरणा है, बल्कि सीखने का सुनहरा मौका भी।

यंग क्रिकेटर्स को सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने और मैदान पर मुकाबला करने का अनुभव मिल रहा है, जो भारतीय क्रिकेट की मजबूत नींव को और सशक्त करता है।

दरअसल, बीसीसीआई के निर्देश के तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में रोहित और कोहली ने 24 दिसंबर 2025 को टूर्नामेंट के पहले दिन खेलते हुए साबित कर दिया कि उनका क्लास किसी भी स्तर पर बरकरार है। अब स्वाभाविक तौर पर फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर रोहित और कोहली अगला मुकाबला कब और कहां खेलेंगे?

इसे भी पढ़ें: Ashes के 10 दिग्गज क्रिकेटर, जिन्होंने लगाया रनों का अंबार, स्टीव स्मिथ भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

कब खेलेंगे रोहित-कोहली अगला मुकाबला?

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अपना अगला मैच 26 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड के खिलाफ खेलेंगे। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जहां ‘हिटमैन’ एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाने के इरादे से उतरेंगे।

वहीं विराट कोहली दिल्ली की ओर से 26 दिसंबर 2025 को गुजरात के खिलाफ मैदान में नजर आएंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भी सुबह 9 बजे से होगी। पहले मैच में शतक लगाकर लय में लौट चुके कोहली से फैंस एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में कितने मैच खेलेंगे ‘RO-KO’?

सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली कम से कम टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद उनका फोकस फिर से इंटरनेशनल लेवल पर शिफ्ट हो जाएगा, क्योंकि जनवरी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

इसे भी पढ़ें: पहले मैच में ठोके 190 रन, अब विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए वैभव सूर्यवंशी, ये हैं 2 वजह

टीवी और मोबाइल पर कहां देखें मुकाबले?

हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन फैंस लाइव स्कोर और हाइलाइट्स बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर देख सकेंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट के चुनिंदा मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी, जिससे दर्शक रोहित और कोहली के हर एक्शन से जुड़े रह सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H