Vaibhav Suryavanshi List A 36-ball century: वैभव सूर्यवंशी एक तूफानी ओपनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. महज 1 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और 14 साल की उम्र में एक से बढ़कर एक कारनामे कर दिखाए हैं. जब भी वैभव मैदान पर उतरते हैं तो कुछ बड़ा कर सकते हैं. 24 दिसंबर 2025 के दिन उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वैभव भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे और 36 गेंदों पर शतक ठोक दिया. कुल 84 गेंदों पर उन्होंने 190 रन ठोके, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा. यह पारी कई मायनों में खास रही. आइए जानते हैं वैभव ने इस पारी के दम पर कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और क्यों उनका नाम अब इतिहास में अमर हो गया है.

दरअसल, 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हुआ है. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए खेल रहे हैं. उनकी टीम का मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची में खेला जा रहा है. बिहार के लिए ओपनिंग करने आए वैभव ने सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया.

वैभव ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने भारत के ही जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वैभव ने 14 साल 272 दिन की उम्र में यह कमाल कर दिखाया. इससे पहले जहूर इलाही ने 15 साल 209 दिन की उम्र में साल 1986 में रेलवे के खिलाफ शतक जड़ा था.

सबसे तेज दूसरा लिस्ट-A शतक

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-A में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. इस लिस्ट में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में शतक ठोका था. इसके बाद एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़कर यह कारनामा किया था.

भारत के लिए सबसे तेज लिस्ट-A शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-A में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर अनमोलप्रीत सिंह का नाम है, जिन्होंने 2024 में पंजाब की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. वैभव सूर्यवंशी अब दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में यूसुफ पठान (40 गेंद, 2010), उर्विल पटेल (41 गेंद, 2023) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद, 2021) का नाम शामिल है.

2025 में कर रहे शतकों की बारिश

वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम समय में बड़ा नाम कमा लिया है. आईपीएल 2025 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने मौका दिया था. वह अब तक आईपीएल, यूथ वनडे, यूथ टेस्ट, इंडिया ए, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अंडर-19 एशिया कप और विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं. साल 2025 उनके लिए शानदार रहा है. उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है.