Ruturaj Gaikwad Century: ऋतुराज गायकवाड़ दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. 2025 के आखिरी महीने में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोका था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन दिनों यह खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहा है. 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद ऋतुराज मानो रन मशीन बन गए हैं. वह एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. 8 जनवरी 2026 को उन्होंने एक यादगार शतक ठोका और पाकिस्तानी टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया.

ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी दुनिया में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 97 पारियां खेलकर यह मुकाम हासिल किया था, लेकिन ऋतुराज ने सिर्फ 95 पारियों में 5000 रन पूरे कर लिए. यानी उन्होंने बाबर से 2 पारियां कम लीं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना 7वां मैच खेलते हुए ऋतुराज ने 134 रनों की पारी के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

131 गेंदों पर खेली 134 रनों की यादगार पारी

दरअसल, महाराष्ट्र और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें महाराष्ट्र टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 249 रन बनाए. टीम को यहां तक पहुंचाने में ऋतुराज ने अहम भूमिका निभाई. एक समय महाराष्ट्र के 6 विकेट सिर्फ 52 रन पर गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद ऋतुराज ने जिम्मेदारी संभाली और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 250 के करीब पहुंचाया. उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. मौजूदा सीजन में यह उनका चौथा 50+ स्कोर है.

ऋतुराज ने 7 मैचों में ठोके 413 रन, शतकवीरों की लिस्ट में टॉप पर

ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 20वां शतक पूरा किया. उनके नाम 19 अर्धशतक दर्ज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह खिलाड़ी 7 मैचों में 82.60 की औसत से 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 413 रन बना चुका है.

एक और खास बात यह है कि वह अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से नंबर 1 पर पहुंच चुके हैं, जहां पहले से ही महाराष्ट्र के ही अंकित बावने मौजूद हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में ऋतुराज गायकवाड़ 59 मैचों में 15 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 3336 रन बना चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H