स्पोर्ट्स डेस्क. गेंदबाजों की सूझबूझ भरी गेंदबाजी से शुक्रवार को जयपुर में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप-बी मैच में विदर्भ ने शशांक सिंह के आक्रामक 154 रनों की पारी के बावजूद छत्तीसगढ़ पर 9 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. विदर्भ की यह लगातार 5वीं जीत है और टीम ने 2 लीग मैच शेष रहते हुए टूर्नामेंट के नॉक-आउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है. डॉ. सोनी स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला 42-42 ओवर का हुआ. बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर कप्तान अथर्व तायडे (33) और ध्रुव शोरे की सलामी जोड़ी ने 16 ओवर में 81 रन जोड़कर विदर्भ को अच्छी शुरुआत दिलाई.

कप्तान तायड़े के आउट होने के बाद शोरे (101 रन, 99 गेंद, 13 चौके) और अमन मोखड़े (83 रन, 69 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. अक्षय कर्णेवार ने 14 गेंदों पर 28 रन की तेजतर्रार पारी में 4 छक्के लगाकर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे जाने को सही ठहराया, जबकि करुण नायर ने भी 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए, जिससे विदर्भ की टीम 6 विकेट पर 282 रन बनाने में कामयाब रही.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ का स्कोर एक समय 72 रन पर 4 विकेट था और उस समय विदर्भ को आसान जीत नजर आ रही थी. लेकिन शशांक ने पहले आशुतोष सिंह (36) के साथ 5वें विकेट के लिए 101 रन जोड़े और इसके बाद अजय मंडल (15) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर स्कोर को 35 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन कर टीम की उम्मीदें जीवंत रखा. हालांकि, 40वें ओवर में शशांक के शानदार 154 रन (111 गेंद, 11 चौके, 11 छक्के) की पारी को दर्शन नलकांडे ने समाप्त कर छत्तीसगढ़ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, जिससे टीम 9 विकेट पर 273 रन ही बना सकी. विदर्भ के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, यश ठाकुर, नलकांडे और कर्णेवार ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें