रायपुर. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता रहे विजय झा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने झा को पार्टी में प्रवेश कराया.
विजय झा 40 सालों तक अधिकारी कर्मचारियों के लिए लड़ते रहे हैं. विजय झा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद विजय झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीति, नियत और सेवा भाव को देखकर ज्वाइन किया हूं. हमारा एक ही लक्ष्य रहेगा जनता की सेवा करना. जनता को लूटने वाले बीजेपी और कांग्रेस पर झाड़ू चलाना है. आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ की सत्ता में लाना है.
डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आप में हुए शामिल
आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने पत्रकारवार्ता में ग्राम संपर्क अभियान को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 हजार गांव हम पहुंचे. इस दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आप में शामिल हुए. जब हम गांव में पहुंचे लोग हमसे जुड़े. लोग प्रदेश सरकार से नाराज हैं. लोगों का कहना है कि सरकार जनता को लूट रही है. आम आदमी को छोड़ो अब सरकार के मंत्री कह रहे काम नहीं हो रहा और काम करने नहीं दिया जा रहा है.
1 अगस्त से चलाएंगे डोनेशन कैंप
प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि 1 अगस्त से डोनेशन कैंप चलाकर लोगों के बीच जाएंगे. लोग सहयोग करें,जो चंदा आया है उसे उनके वेलफेयर में उपयोग किया जाएगा. संजीव झा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों ने ग्राम संपर्क अभियान चलाया था, जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों से फीडबैक लिया. सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी. इस दौरान आम आदमी पार्टी 10 हजार गांव पहुंचे, जहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक