Vijay Kumar Sinha: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. आज शनिवार (25 जनवरी) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, जिन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया, उन्हें सत्ता से हटाया और खुद सत्ता हथियाई, उन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए. तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की कार्रवाइयों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की और उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रची.

केजरीवाल को बताया बेईमान और धोखेबाज

वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, आप के लोग पूरी तरह हताश और निराश हैं. जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के आरोपों में कई बार जेल जा चुका है, जिसने अन्ना हजारे जैसे समाज सुधारकों को धोखा दिया, वह (अरविंद केजरीवाल) अब अपने गलत कामों को छिपाने के लिए भ्रामक बयान दे रहा है. ऐसे बेईमान और धोखेबाज लोग ही राजनीति को भ्रष्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया क्या होता है लालू यादव का खौफ? कहा- आज पता चल जाए कि लालू राज आने वाला है तो…