Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एनडीए (NDA) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 सीटों का लक्ष्य तय किया है. वहीं, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पार्टी ने सम्मानजनक सीटों की मांग की है.
राजनीतिक दलों की सक्रियता
दरअसल, राजद और अन्य विपक्षी दल भी अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी योजनाओं की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है. चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की तैयारी शुरू कर दी है. राजनीतिक दलों की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकते हैं.
‘विकास की राजनीति चलेगी’
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में आगामी चुनाव पर कहा कि जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए मन बनाकर बैठी है कि अब जाति की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चलेगी. महागठबंधन अपने कर्मों से अपने भविष्य को तय कर रहा है. जातीय जहर के कारण बिहारी शब्द अपमानित हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर ले गए बदमाश, फिर दूल्हे ने…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें