कुंदन कुमार/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि आज बीजेपी का स्थापना दिवस है. आज तीसरा और चौथा पुश्त (जेनरेशन) पार्टी के अंदर खड़ा है. मां भारती को सर्वोच्च सिंहासन पर बैठाने के लिए जिन्होंने बलिदान दिया, सत्ता के लिए नहीं सुशासन के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए काम कर रहा है.
‘वो विदेशी मानसिकता के पोषक है’
वहीं, राहुल गांधी के कल बिहार दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कल मैं भी बेगूसराय जा रहा हूं. जिनके डीएनए में संविधान का अपमान करना है, वो संविधान की बात कर रहे हैं. पहले वो विदेशी मानसिकता से बाहर निकले. उन्होंने कहा कि वो विदेशी मानसिकता के पोषक है, वो जब तक इससे बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक कोई फायदा नहीं होने वाला है. देश की जनता सब जानती है की किस मानसिकता से वो देश में राजनीति कर रहे है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ‘लालू जी के लाल को ज्ञान की कमी है’
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें