कुंदन कुमार/पटना: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आज अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्या सुनी. इसके बाद विजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत किया और कहा कि जनता दरबार में जनता की परेशानियों का समाधान किया गया. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. 

‘हमने समर्थन किया था’

वहीं, जाति आधारित गणना पर तेजस्वी के ट्वीट को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि जो जाति के जहर पर राजनीति करने वाले लोग है, वो क्या क्रेडिट लेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उस समय के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और हम लोगों ने समर्थन दिया था और नेता प्रतिपक्ष रहते हुए भी हमने समर्थन किया था. 

‘कितनी बार गणना हुआ है’

आपके माता-पिता 15 साल और आपके सहयोगी कांग्रेस भी 50 साल सत्ता में रहे. कितनी बार गणना हुआ है. कभी नहीं बोला, यह दोहरी राजनीति नहीं चलेगी. यह जाति आधारित गणना नहीं, जाति आधारित सर्वे हुआ है. 94 लाख परिवार गरीबी से नीचे हैं. बिहार के प्रति नेता प्रतिपक्ष का मुंह क्यों नहीं खुलता है. जाति पर राजनीति करना चाहते हैं तेजस्वी, सबका साथ सबका विकास की बात क्यों नहीं करते तेजस्वी.

‘आप नेता बनिए’

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी की मानसिकता को समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव को गणना से उन्माद चाहिए और हमें गणना से विकास चाहिए, चुनाव के वक्त जाति गणना का फैसला आता, तो कहते की वोट की राजनीति करते हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी नौटंकी बंद करें, आप नेता बनिए अभिनेता नहीं.

‘नौटंकी करते है’

दोनों प्रतिपक्ष नेता अभिनेता की तरह नौटंकी करते है और नौटंकीबाज प्रतिपक्ष नेता न बिहार को चाहिए न देश को चाहिए. बिहार के लोग तेजस्वी यादव को कभी मौका नहीं देंगे. राहुल गांधी ने कहा बिहार की जाति गणना फर्जी है. इस पर विजय सिन्हा ने कहा तेजस्वी और राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए, हमने नेता प्रतिपक्ष के नाते कई सुझाव दिए, लेकिन तेजस्वी और कांग्रेस के लोग सत्ता पाने के लिए पैर पकड़ के बैठे थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 50 लाख रुपए की ब्रांडेड शराब को पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें