कुंदन कुमार/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाने वाले वह कौन होते हैं. सैकड़ों गाड़ी लेकर जो घूम रहे हैं. इसका पैसा कहा से आ रहा है. खर्चा कहा से हो रहा है. 

‘पैसा कहा से आ रहा है’

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जा रहे हैं यात्रा करने वह लोगों की भलाई के लिए जा रहे हैं. योजनाओं की समीक्षा के लिए जा रहे हैं और इनको बताना चाहिए कि उनके पास पैसा कहा से आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव संवैधानिक पद पर हैं. ध्यान देने से पहले उन्हें अपने आप को देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में कल होगा JDU का कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारी पूरी