अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान वन नेशन और वन इलेक्शन के पक्ष में बोलते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव क्या जानेंगे वन नेशन और वन इलेक्शन किया है. वह बड़े विद्वान आदमी है.

जनता की गाढ़ी कमाई

राजद के जंगलराज के युवराज वन नेशन वन एजुकेशन उनको आज तक नहीं पता चला है. देश के अंदर पूरे देश के अंदर आईआईटी हो, आईआईएम हो, सीबीएसई कोर्स हो या स्टेट गवर्नमेंट का कोर्स हो या राष्ट्र के हित और राष्ट्र के प्रति मां भारती संतानों के लिए समर्पित है. और वन नेशन वन इलेक्शन यह परिवारवादी की जमींदारी की दुकान बंद होने की कगार पर है. इस बात को लेकर वह घबराहट में है. यह चाहते हैं, सब दिन चुनाव होते रहे और आचार संहिता लगा रहे. विकास की गति रुकी रहे और जनता की गाढ़ी कमाई चुनाव में बर्बाद होता रहे. 

‘परिवारवाद खत्म कर अच्छी चीज में सोचना चाहिए’

आगे उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 1952 से 1967 के पहले तक वन नेशन और ऑन इलेक्शन चल रहा था, क्या वह गलत था? अगर वह गलत था. कांग्रेस की सरकार के गोद में बैठकर के आज यह भाषा क्यों बोल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए, धन्यवाद देना चाहिए की राष्ट्र के हित में आजादी के बाद से व्यवस्था शुरू हुई थी. राष्ट्र के हित के बाद जनता के हित के लिए विकास की गति के लिए फिर से लागू कर रहे हैं. इसका स्वागत करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का परिवारवाद खत्म कर अच्छी चीज में सोचना चाहिए. 

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना 

दरअसल, तेजस्वी यादव ने वन नेशन और वन इलेक्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वन नेशन की जगह वन एजुकेशन क्यों नहीं कर रहे हैं. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कहा था कि हमारी सरकार बनने पर बिहार में ‘मान’ मां-बहिन योजना लागू कर महिलाओं को प्रति माह ₹2500 देंगे. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भड़क गए इस दौरान उन्होंने कहा कि देखिए जंगलराज युवराज यह वादे का पिटारा लेकर हवा बाजी कर रहे हैं. 15 साल तक सरकार चलाने का अवसर मिला था. इनके माता-पिता को, लेकिन इनके माता पिता कोई वादा नहीं निभाह पाए. यह भी दो-दो बार उपमुख्यमंत्री बने रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 विभाग के मंत्री थे तेजस्वी यादव, लेकिन एक भी वादा नहीं निभा पाए थे. 

‘सुशासन के लिए सत्ता से समझौता करते है’

इस दौरान उन्होंने कहा है कि पांचों विभाग में मंत्री रहते हुए एक भी नियुक्ति नहीं कर पाए. कोई नई योजनाओं की समीक्षा नहीं कर पाए और सच्चाई है की जो यह वादा कर रहे हैं. आप लोग के द्वारा पूछा गया क्या कहा से किनका क्या आधार होगा. यह तो बता नहीं पा रहे हैं. सत्ता में पहुंचने की बेचैनी में यह केजरीवाल पथ पर बढ़ रहे हैं. बिहार की जनता जानती है, जो बिहार के जनता की गाढ़ी कमाई लुटकर केवल हवा हवाई वादा करने वाले लोग सत्ता तक पहुंचने का खेल खेलना चाहते हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव को निशाना साधते हुए कहा कि उनके वादों पर अब जनता को कोई विश्वास नहीं है और इस तरह के माहौल खराब करके बिहार के अंदर आज करप्शन और क्राइम मुक्ति चाहिए. एनडीए सरकार इसके लिए पूरी तरह से संकल्पित है. हमने पहले भी कहा हम सत्ता के लिए समझौता नहीं करते हैं. हम सुशासन के लिए सत्ता के साथ समझौता करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वालों की पहचान में जुटी बिहार पुलिस