हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है. कहा जाता है कि त्रेतायुग में इसी दिन अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को अध्योया वापस लेकर आए थे. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर याद किया जाता है.
इस दिन पूरे धूम- धाम से दशहरे का पर्व मनाया जाता है. इस बार दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से लोगों के जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में.
इस मंत्र का करें जाप
यदि आपको अपने काम या नौकरी में परेशानी आ रही है तो दशहरे के दिन ‘ॐ विजयायै नम:’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद मां दुर्गा की पूजा कर उन्हें 10 फल अर्पित करें. फिर इन फलों को गरीबों में बांट दें. इससे सभी दुख दर्द दूर हो जाते हैं.
झाड़ू करें दान
ज्योतिष के अनुसार, दशहरे के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू दान करें. ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है.
शमी पेड़ के नीचे लगाएं दीपक
इसके अलावा दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यदि आप कानून संबंधी मामलों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये उपाय बहुत उत्तम माना जाता है, साथ ही दशहरा के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है.
करें नीलकंठ पक्षी के दर्शन
आप शुत्रओं पर विजय प्राप्ति करना चाहते हैं, तो दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन जरूर करें. इस दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मार्ग में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं.
नारियल और मिठाई करें दान
दशहरे के दिन पीले वस्त्र में एक नारियल लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ को मिठाई के साथ किसी मंदिर में दान कर दें. ज्योतिष के अनुसार, इस उपाय को करने से कारोबार में हो रहे घाटे को रोका जा सकता है.