शिवम मिश्रा, रायपुर। अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयदशमी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज रायपुर के पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की गई. एसएसपी अजय यादव ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिविधान से पूजा किया. इस दौरान उन्होंने राजधानी में शांति व्यवस्था की कामना की.

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों एएसपी, सीएसपी और डीएसपी की उपस्थिति में विधिविधान और परंपरागत तरीके से शस्त्रों की पूजा की गई, इसमें मां काली की आराधना कर मांगा गया कि पुलिस बल जिस प्रकार से ड्यूटी कर रहा है, सभी सही ढंग से ड्यूटी कर सके और प्रदेश में अपने जिले में किसी प्रकार का अहित ना हो, दुर्घटना ना हो और पुलिस अच्छे से कार्य करती रहें. इसी कामना के साथ हम सभी लोगों ने आज पुलिस परिसर में शस्त्र पूजा की है.

शस्त्र पूजा में एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत अनेक अफसर मौजूद रहे. प्रत्येक वर्ष विजयादशमी के दिन परंपरागत शस्त्रों की पूजा की जाती है.

देखिये वीडियो-