मुंबई. देशभर में आज Dussehra का त्योहार मनाया जा रहा है. Dussehra के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसी दिन भगवान राम ने लंका में रावण को मार गिराया था. जिसे अब देशभर में Dussehra के रूप में मनाया जाता है. इस खास दिन पर हर कोई एक-दूसरे को बधाई देता है. वहीं, इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को Dussehra की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, Nimrat Kaur, Hema Malini, Vindu Dara Singh, Sonal Chauhan, Manoj Bahpayee, Sobhita Dhulipala और Allu Arjun इन सभी ने अपनी फैंस को Dussehra की शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …

दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी.

Dussehra का त्योहार असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. लोग इस मौके पर रावण का पुतला दहन करके विजयादशमी की खुशियां मनाते हैं. रावण का पुतला दहन करने के बाद लोग सोन पत्ता भी बांटते हैं.

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup: बुर्ज खलीफा में दिखाया गया टीम इंडिया की नई जर्सी का जलवा, 17 अक्टूबर से होगा शानदार आगाज …

यहां देखिए सभी के ट्वीट

https://www.instagram.com/p/CVCJOJ3Kgwt/