कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस की हुई बैठक में प्रत्याशी के नाम को लेकर मंथन हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ द्वारा बनाई गई समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक फूल सिंह बरैया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

बताया जाता है कि बीती रात हुई बैठक में 5 नामों पर रायशुमारी हुई है। बैठक में मुकेश मलोत्रा, छोटेलाल सेमरिया, महेश कुशवाह, अतुल सिंह चौहान, बैजनाथ कुशवाह के नामों पर मंथन हुआ। BJP के नाराज नेताओ के नामों पर भी चर्चा हुई। समिति सदस्य राज्यसभा सांसद अशोक सिंह बोले- बीती रात जीतू पटवारी ने बैठक ली। नामों को लेकर चर्चा हुई है। क्या आदिवासी कार्ड खेलेगी कांग्रेस पार्टी इस पर अशोक सिंह ने कहा कि- जल्द ही इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी निर्णय लेंगे और सब कुछ सामने आ जाएगा।

PCC दफ्तर में बोर्ड मामलाः जीतू पटवारी ने दिया स्पष्टीकरण, बोले- जिसने बोर्ड लगाया उसे सस्पेंड कर दिया,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m