कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश विजयपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम से जुड़े विवाद मामले में 08 दिसम्बर को अहम सुनवाई ग्वालियर हाइकोर्ट में होने जा रही है। श्योपुर जिले के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल और तत्कालीन SDM मनोज गढ़वाल की 08 दिसंबर को हाईकोर्ट में गवाही होगी। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा विजयपुर से कॉंग्रेस विधायक मुकेश मलहोत्रा के निर्वाचन को शून्य घोषित करने को लेकर हाइकोर्ट में दायर चुनाव याचिका में यह गवाही होगी।
READ MORE: ग्वालियर में 25 करोड़ का जमीन आवंटन फर्जीवाड़ा: कोर्ट ने EOW की खात्मा रिपोर्ट को 7 साल बाद किया स्वीकार, सभी आरोपी बरी
दरअसल साल 2024 के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस की तरफ से मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया गया था। चुनाव परिणाम घोषित हुए तो कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को विजयपुर विधानसभा से विधायक निर्वाचित किया गया। हार के बाद पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने ग्वालियर हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने चुनावी नामांकन दाखिल करते समय अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाई थी।
READ MORE: ‘मुख्यमंत्री मेरे मामा हैं’, नशेड़ी होमगार्ड जवान ने ढाबे में की गाली-गलौज, वर्दी की गर्मी नहीं चली तो CM को बताया अपना रिश्तेदार
इस मामले में क्रॉस एग्जामिनेशन के साथ ही सुनवाई हाई कोर्ट में जारी है। ऐसे में अब ग्वालियर हाई कोर्ट ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर यानी की तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल और चुनाव अधिकारी तत्कालीन एसडीएम मनोज गढ़वाल को 8 दिसंबर को गवाही के लिए तलब किया है। इसके बाद न्यायालय की आगे की कार्रवाई तेज होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


