कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Vijaypur By Election: विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। इस बीच भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को पुलिस ने रिलीज कर दिया है। उन्हें PWD के रेस्ट हाउस में सुबह साढ़े 9 बजे से नजरबन्द किया गया था। वह कुछ समय के लिए वोट डालने के लिए गए थे।
7 घंटे बाद रामनिवास रावत को किया रिलीज
दरअसल, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुछ विवादों के आरोपों से जुड़ी घटनाओं की खबर सामने आ रही थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया था। जिसके तहत कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी को नजरबंद कर लिया गया। लगभग 7 घंटे बाद रामनिवास रावत को शाम 4:00 बजे रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, उनके साथ में पुलिस पार्टियां मौजूद रहेगी।
‘अब रिलीज करने का क्या फायदा’
आपको बता दें कि सुबह 9:30 बजे रामनिवास रावत को विजयपुर में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में नजर बंद करके रखा गया था। पुलिस की निगरानी से मुक्त होते ही उन्होंने कहा, “अब रिलीज़ करने का क्या फायदा, मतदान का समय बहुत कम बचा है। हालांकि, मतदाताओं में बहुत ज्यादा जागरूकता है। इस बार मतदान 85 फीसदी के ऊपर जाएगा। आदिवासी BJP के साथ ही जीत भी BJP की होगी।”
SDOP का सामने आया बयान
रामनिवास रावत को रिलीज करने के बाद SDOP विजय भदौरिया ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी प्रत्याशियों को रिलीज किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक