हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए कई ताकतें सक्रिय हैं.
इसे भी पढे़ं : जेल में बंद में भाइयों को राखी नहीं बांध पाईं बहनें, यहां TI ने खुद रक्षासूत्र बंधवाकर नाराज महिलाओं को मनाया
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे मामले पर प्रशासन को विशेष सतकर्ता बरतने की जरुरत है. उन्होंने बताया कि सोमवार को इंदौर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. जिसमें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सामूहिक चर्चा होगी.
विजयवर्गीय ने सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर कहा कि पार्टी की दूसरी जिम्मेदारी होने की वजह से वे यात्रा में तो शामिल नहीं हुए, लेकिन सिंधिया से मुलाकात जरूर हुई थी. आने वाले दिनों में तेलंगाना और दूसरे प्रदेश में भी लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए जाना है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लगातार चर्चा होती है.
इसे भी पढे़ं : रक्षाबंधन मनाने वृद्धाश्रम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बच्चियों से राखी बंधवाकर दिया ये गिफ्ट…
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में स्पेशल फ्लाइट शुरू करने के लिए भी बात हुई है. क्योंकि मालवा के गुलाब के फूल की मांग विदेशों में सबसे ज्यादा है. जिन्हें स्पेशल फ्लाइट से पहुंचाया जा सकता है. साथ ही विजयवर्गीय ने दूसरे आयोजनों के लिए भी पैरवी की है, लेकिन सभी आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जिक्र किया.। क्योंकि उनकी कार पर अभी से 2024 मोदी अगेन का स्टीकर चस्पा हो चुका है. विजयवर्गीय ने कहा कि बार-बार मोदी जी ही आएंगे जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गुरुवार देर रात करीब 10 बजे का है. जहां शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र के गीता कॉलोनी में मोहर्रम के मौके पर बाबा साहब के दर्शन के लिए एक विशेष समुदाय के लोग एकत्रित हुए थे. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ में शामिल होकर देश विरोधी नारेबाजी की. यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस कार्यक्रम में माहौल खराब करने की कोशिश की गई. जिसका 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र को छावनी में ताब्दिल कर मोर्चा संभाल लिया.
इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक