राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव के तबादले पर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. विजयवर्गीय ने कहा कि अहंकार, स्वाभिमान, अभिमान ममता बनर्जी को समझना पड़ेगा. खासतौर पर लोक मर्यादा, संघीय ढांचे में मुख्यमंत्री की क्या भूमिका होती है, इस समझ के बाद बयान देना चाहिए.
कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा ये उनका गंभीरता वाला बयान नहीं बल्कि ये बहुत बचकाना बयान है. ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में नहीं जाकर संघीय ढांचे का भी अपमान किया है.
इसे भी पढ़ें ः मोदी सरकार के 7 साल : बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां, CM ने कहा- 7 वर्ष मील के पत्थर के रूप में याद किए जाएंगे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में गवर्नर मौजूद रहे लेकिन न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहीं और न ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी. जिसको लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें ः मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, पूर्व मंत्री ने कहा- 7 साल में 7 समंदर पार पहुंची महंगाई
सीएम ममता ने कहा था कि सरकार को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बंगाल चुनाव में हुई हार को बीजेपी पचा नहीं पा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक