हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टियां और उम्मीदवार चुनावी रंग में अभी से रंगते नजर आ रहे है। पार्टी के नेता और उनके उम्मीदवार रैलियां और जन सभाएं कर रहे है। उनके द्वारा लोक लुभावन वादे किए जा रहे है। वहीं इस बीच इंदौर की विधानसभा 1 सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फिर एक ऐलान किया है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रिय महासचिव और इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय अपने चुनावी क्षेत्र में घूम-घूम कर चुनावी सभा ले रहे है और मतदाताओं से मिल रहे है। इसी बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसा कह दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
वायरल वीडियो में विजयवर्गीय यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिये। कांग्रेस पार्टी को इस बार एक भी वोट नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं जाएगा, उसके बूथ अध्यक्ष को वह 51 हजार रुपए बतौर इनाम के तौर पर देंगे। यह बात उन्होंने विधानसभा एक में सात नंबर वार्ड में सभा लेते हुए कार्यकर्ताओं से कही है। वहीं उनके इस ऐलान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक