हेमंत शर्मा, इंदौर। आज नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 6 बजे प्रस्तावित है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है. विजयवर्गीय मंत्रिमंडल विस्तार में खुद की जगह को लेकर कहा कि अभीतक उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शाम तक पता चल जाएगा. इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः गैस पीड़ित संगठन का बड़ा आरोप, कहा- सरकार राजधानी में जहर घोलने वाली कंपनी को बचा रही है
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी शुरु हो गई है. उपचुनाव के चुनावी मैदान में उतरने की बात नेताओं दबी जुबान से निकल ही आ रही है. इसी बीच खंडवा लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. विजयवर्गीय ने खुद की दावेदारी को लेकर कहना है कि पार्टी फैसला करेगी, लेकिन मैं इंदौर का हूं तो खंडवा क्यों जाऊंगा.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर कहा कि उनकी नकारात्मक सोच है. संघ प्रमुख मोहन भागवत वसुधैव कुटबंकम की बात कही थी, लेकिन दिग्विजय सिंह को हमेशा तुष्टिकरण ही नजर आता है.
इसे भी पढ़ें ः दिलीप कुमार का देश के दिल मध्य प्रदेश से रहा है ‘दिली नाता’
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर देश का मॉडल है. यहां सभी काम जनभागीदारी से होते हैं. यहां की जनता अपने शहर को प्यार करती है. इसी वजह से स्वच्छता से लेकर स्वास्थ्य में नंबर वन है.
इसे भी पढ़ें ः अवैध शराब की पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों में मुठभेड़, फायरिंग में थाना प्रभारी सहित 6 घायल
बाल कांग्रेस के गठन पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति में बच्चों की कोई आवश्यकता नहीं है. अभी से बच्चों को किसी प्रकार से दबाव डाल कर किसी राजनीतिक दल के प्रेरित करना अच्छी बात नहीं है.
इसे भी पढ़ें ः अवैध शराब की पकड़ने गई पुलिस और ग्रामीणों में मुठभेड़, फायरिंग में थाना प्रभारी सहित 6 घायल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक