इंदौर। इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक्शन में आ गए हैं। विजयवर्गीय के एक्शन में आऩे के बाद अब इंदौर को प्रतिदिन 1000 से 2000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई होगी। भाजपा नेता ने ट्वीट कर दावा किया है कि इंदौर में तीन दिन के भीतर इंजेक्शन की कमी दूर हो जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, “आज मेरी बात रेमडेसिवीर निर्माता #Mylan के उपाध्यक्ष एवं मेरे मित्र श्री नरेश हसीजा जी से हुई। उन्होंने इंदौर के लिए प्रतिदिन 1000-2000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भेजने का निर्णय लिया है, जो इंदौर कलेक्टर को सौपे जायेंगे। तीन दिनों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी दूर की जाएगी।”
आज मेरी बात रेमडेसिवीर निर्माता #Mylan के उपाध्यक्ष एवं मेरे मित्र श्री नरेश हसीजा जी से हुई। उन्होंने इंदौर के लिए प्रतिदिन 1000-2000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भेजने का निर्णय लिया है, जो इंदौर कलेक्टर को सौपे जायेंगे।
तीन दिनों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी दूर की जाएगी।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2021