अंबिकापुर। अंबिकापुर में पैलेस में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई. नेता प्रतिपक्ष  टीएस सिंहदेव सरगुजा के राजवंश के मौजूदा राजा हैं. उन्होंने पंरपरागत रुप से महल में पूजा-अर्चना की.

टीएस सिंहदेव ने सरगुजा पैलेस में राजपरिवार की परंपरा के अनुसार शस्त्रों और ढोल नगाड़ों की पूजा की. इस मौके पर उनके भतीजे आदित्य शरण सिंहदेव भी मौजूद थे. आदित्य शरण सिंहदेव की पिछले कुछ वक्त से राजनीतिक गतिविधियां बढ़ीं है. माना जा रहा है कि वे टीएस सिंहदेव के उत्तराधिकारी होंगे. इस मौके पर टीएस सिंहदेव और उनके भतीजे धोती कुर्ता पहने हुए थे.

विजयादशमी के मौके पर पैलेस का मुख्य दरवाज़ा आम लोगों के लिए खोला जाता है. इस मौके पर भारी संख्या में लोग शहर और आसपास के गांवों से आते हैं. वे यहां महल देखते हैं और सरगुजा महाराज से मुलाकात करते हैं.

 

विजयादशमी के दिन सरगुजा से करीब 25 हज़ार लोग पैलेस देखने आते हैं.