रायपुर. पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय की उस मुहिम को कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने पंचर कर दिया, जिसमें विकास शहर में हेलमेट को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे थे. विकास को पुनिया ने साफ कर दिया कि हेलमेट के मसले पर पार्टी उनके रुख से पूरी तरह नाइत्तेफाकी रखती है और इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. हालांकि इस मसले पर पुनिया और विकास में तीखी नोंकझोंक होने की ख़बर है. लेकिन रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने इसका खंडन किया है.

गौरतलब है कि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय शहर में हेलमेट की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस मसले को लेकर उन्होंने एसएसपी आरिफ शेख के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा था और इस अभियान को रोकने की मांग कर रहे थे. दरअसल, विकास उपाध्याय ने रमन सिंह द्वारा हेलमेट लगाने का विरोध करते हुए अभियान शुरु किया था. जब भूपेश बघेल की सरकार ने फिर से ये अभियान शुरु किया तो विकास ने फिर इसका विरोध कर दिया.

इसी मसले को लेकर विकास उपाध्याय ने एयरपोर्ट पर प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की. विकास ने कहा कि वो शहर में हेलमेट लगाने का विरोध कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि इसमें कानूनी रुप से ढील दी जाए. सूत्रों के मुताबिक इस पर पुनिया कुछ नाराज़ हुए. पुनिया ने कहा कि ऐसा कोई कानून है क्या कि शहर में हेलमेट नहीं देना चाहिए. तभी चंदन यादव बोले कि हेलमेट न लगाने से हादसों में सबसे ज़्यादा मौत होने का रिकार्ड है. ये सुरक्षा का विषय है. पुनिया ने कहा कि इस पर नेतागिरी मत करो. किसी और विषय पर करो.

इस पर विकास उपाध्याय के भड़कने की खबर है. जबकि विकास ने इसका पूरी तरह से खंडन किया है. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद विकास उपाध्याय पुनिया के पास बैठे. पुनिया ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. अगर ऐसे ही हर किसी को इस तरह प्रदर्शन की अनुमति देंगे तो हर कोई हीरो बनने लगेगा.