वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. शिविर में शिथिलता के चलते कलेक्टर ने 4 अफसरों को शोकॉज नोटिस थमा दिया है. विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर, लीड बैंक मैनेजर ओरांव और जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे को नोटिस जारी किया है. वहीं कलेक्टर ने शिविरों में पहुंचे लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजना से अनिवार्य रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने अधिकारियों को मिशन मोड पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए काम करने के साथ हर योजना के तहत बचे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर सेचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिया है.