रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में किसी तरह की टिप्पणी करना राजेश मूणत की अब कोई हैसियत नहीं रह गई है, जो व्यक्ति अपना राजनैतिक अस्तित्व खो चुका हो उसे इस तरह का बयानबाजी करना शोभा नहीं देता. यह बात रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने कही.

भूपेश बघेल को लेकर दिए वक्तव्य के जवाब में विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना को लेकर राजेश मूणत बतााएं 3 महीने कहां बैठे थे, जो आज अचानक से जागृत हो गए. क्या मंत्री रहने के दौरान ही जनता के बीच जाना है. उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौराहे से लाखों मजदूरों को भूपेश बघेल की सेना ने सभी सुविधा मुहैया कराकर सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया, उस समय मूणत जी कहां थे.

विकास उपाध्याय ने कहा भूपेश बघेल ने मोदी और चीन की गुप्त समझौता को लेकर बोल क्या दिया की पूरी भाजपा तिलमिला गई. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं और राष्ट्रीय मामलों पर उनको बोलने का पूरा अधिकार है, बल्कि मूणत जी आपको कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. यहां तक की अब अपने पुराने क्षेत्र के बारे में भी बोलने का अधिकार जनता ने छीन लिया है.

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के पास कितना अतिरिक्त समय है, इस पर मूणत को आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है. वहीं विपक्ष के प्रश्नों की जवाबदेही को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में उनके कार्ययोजना को देखने के बाद विपक्ष के पास कुछ पूछने के लिए बचा ही क्या है.