नितिन नामदेव,रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में रायपुर पश्चिम से प्रत्याशी रहे विकास उपाध्याय ने विधायक चुनाव हारने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, जनता ने जो जनादेश दिया है, उस पर काम करेंगे, बैठक करेंगे समीक्षा करेंगे. कहां चूक हुई है उस पर भी समीक्षा करेंगे. 5 साल हमने भूपेश बघेल सरकार में काम किया है. किसानों के लिए, गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए काम किया है, अब जनता ने हमें जनादेश दिया है, 5 साल हम विपक्ष के रूप में आगे काम करेंगे. विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा की विचारधारा धर्म से धर्म को और भाई से भाई को लड़ाना है. Read More –छत्तीसगढ़ में क्या रमन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री, जानिए उन्होंने क्या कहा… प्रोटेम स्पीकर के लिए इस नेता का नाम सबसे आगे…
अधिकारियों की सक्रियता पर भाजपा नेता राजेश मूणत के बयान पर पूर्व संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, कांग्रेस ने कभी गलत काम का संरक्षण नहीं किया. कांग्रेस ने सत्ता का घमंड नहीं किया, हालांकि गलत चीजों को हटाना चाहिए, लेकिन अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दुश्मनी ना निकाली जाए. सही काम करेंगे तो जनता भी आपका समर्थन करेगी. हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे.
बुलडोजर कार्रवाई पर राजेश मूणत के बयान पर उपाध्याय ने कहा कि, भाजपा की सोच इसी तरह की है. 15 साल तक उन्होंने कितने लोगों का मकान तोड़ा. भाजपा के चुनाव जीतने के बाद क्राइम रुकना था, लेकिन दो दिनों के भीतर फिर क्राइम की घटना हुई. भाजपा की विचारधारा धर्म से धर्म को लड़ाना है, भाई से भाई को लड़ाना हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक