नितिन नामदेव, रायपुर। कांग्रेस पार्टी के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने चुनाव मैदान से हटने की खबर का खंडन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के बाद लोकसभा के लिए टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें : पूरी हुई मुराद, पीएम मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना पहली किस्त…

प्रदेश में सुबह से ही विकास उपाध्याय के चुनाव मैदान से हटने की खबर चर्चा में थी. विकास के दिल्ली प्रवास में होने की वजह से इस खबर को और बल मिला. लेकिन शाम तक इस खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अफवाह फैलाई है. किसी को बोलेंगे तो भी यकीन नहीं होगा. हम पूरी मेहनत से लोकसभा के चुनाव को लड़ेंगे. राजधानी के लोग मुझे अपना बेटा-भाई समझते हैं. मैं 12 मार्च को रायपुर पहुंचूंगा.

देखिए वीडियो –